शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मी स्टाइल में पूनम को किया था प्रपोज, फोटो देखते ही सास ने कर दिया था रिजेक्ट

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पूनम से पहली मुलाकात काम के दौरान ही हुई थी

शत्रुघ्न ने पूनम को चलती हुई ट्रेन में फिल्म ‘पाकीजा’ के डायलॉग ‘अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा…’ को कागज पर लिखकर, घुटनों पर बैठकर उन्हें ये खत देते हुए प्रपोज किया था।

पहली नजर में भले ही शत्रुघ्न पूनम की मां को पसंद न आए हों लेकिन बाद में दोनों के पेरेंट्स ने मान गए और फिर साल 1980 में पूनम और शत्रुघ्न शादी के बंधन में बंध गए।

शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ से बड़े भाई राम सिन्हा और डायेरेक्टर एनएन रसिप्पी रिश्ता लेकर पूनम के घर पहुंचे थे। हालांकि पूनम की मां ने ये रिश्ता ठुकरा दिया