हज की तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल हुईं सना खान, यूजर्स ने कहा- फोटो लेने आई हो या

सना बीते दिनों ही अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ हज की यात्रा पर गई थीं। दोनों ने मदीना पहुंचकर हज किया।

अब मजहब इस्तेमाल कर लो फेमस होने के लिए। वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए उनकी फोटो पर लिखा, माशाअल्लाह, बस एक निवेदन है आपसे कृपया हज करते समय सेल्फी और वीडियोग्राफी मत करो।

सना खान जय हो, वजह तुम हो और बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 6 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।