अपने बच्चे से यह बात नहीं छिपाना चाहते हैं रणबीर कपूर, बोले- मैं चाहता हूं कि वह...
अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बराबर चर्चा में हैं। वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं
रणबीर ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि मेरी कोई फिल्म ऐसी है, जो मैं अपने बच्चों से छिपाना चाहूंगा। मेरे ख्याल से असफलता भी सफलता के बराबर की महत्वपूर्ण है।'
रणबीर 'शमशेरा' के अलावा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें रणबीर के अलावा आलिया भट्ट्, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।