पिता यश जौहर को लेकर करण ने किए कई बड़े खुलासे, बोले- वह मुझे सबके सामने...
करण ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने पिता को याद करते हुए कहा कि उनके पिता समय से आगे चलने वाले इंसान थे।
उन्होंने आठ साल की उम्र में जयाप्रदा की फिल्म सरगम देखी थी और उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई थी। यश जौहर को करण की फिल्मों की च्वाइस भी बेहद पसंद थी।
करण का शो 'कॉफी विद करण 7' की चर्चा चारों तरफ हो रही है। सातवें सीजन का पहला एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हो चुका है।