गॉडफादर' से सामने आया चिरंजीवी का पहला लुक, टीजर में दिखा अभिनेता का राउडी अंदाज

फिल्म 'गॉडफादर' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। सुपरस्टार चिरंजीवी स्टारर यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है

चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म से उनका पहला पोस्टर साझा किया है। पोस्ट को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा,"गॉडफादर आ गया है।

गॉडफादर' का निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं। यह मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'लुसिफर' का रीमेक है। फिल्म 'लुसिफर' में पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए थे। दावा किया जा रहा है कि फिल्म 'गॉडफादर' में सलमान खान भी उनके जैसा ही रोल प्ले करते नजर आएंगे।